Study For All Competitive Exam

Monday, September 18, 2017

हिन्दी से सम्बन्धित प्रथम---2

हिन्दी से सम्बन्धित प्रथम---2
     यहाँ पर हिन्दी से सम्बन्धित सबसे पहले साहित्यकारों, पुस्तकों, स्थानों आदि के नाम दिये गये हैं।
  • हिंदी में बी.टेक. का प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले प्रथम विद्यार्थी : श्यामरूद्र पाठक (सन् १९८५)
  • डॉक्टर आफ मेडिसिन (एमडी) की शोधप्रबन्ध पहली बार हिन्दी में प्रस्तुत करने वाले - डॉ० मुनीश्वर गुप्त (सन् १९८७)
  • हिन्दी माध्यम से एल-एल०एम० उत्तीर्ण करने वाला देश का प्रथम विद्यार्थी - चन्द्रशेखर उपाध्याय
  • हिन्दी का पहला इंजीनियर कवि - मदन वात्स्यायन
  • हिंदी का प्रथम ग्रंथ -- पुमउ चरउ (स्वयंभू द्वारा रचित)
  • हिन्दी की प्रथम पत्रिका
  • समीक्षामूलक हिन्दी का प्रथम मासिक -- साहित्य संदेश ( आगरा, सन् 1936 से 1942 तक)
  • हिंदी का प्रथम विज्ञान गल्प -- ‘आश्चर्यवृत्तांत’ (अंबिका दत्त व्यास ; 1884-1888)
  • हिंदी का प्रथम नाटक -- नहुष (गोपालचंद्र , १८४१)
  • हिन्दी कविता के प्रथम इतिहासग्रन्थ के रचयिता -- शिवसिंह सेंगर ; रचना - शिवसिंह सरोज
  • हिन्दी का प्रथम चलचित्र (मूवी) -- सत्य हरिश्चन्द्र
  • हिन्दी की पहली बोलती फिल्म (टाकी) -- आलम आरा
  • हिन्दी का प्रथम चिट्ठा (ब्लॉग) - "हिन्दी" चिट्ठे 2002 अकटूबर में विनय और आलोक ने हिन्दी (इस में अंग्रेज़ी लेख भी लिखे --
  • --जाते हैं) लेख लिखने शुरू करे, 21 अप्रेल 2003 में सिर्फ हिन्दी का प्रथम चिट्ठा बना "नौ दो ग्यारह", जो अब यहाँ है--
  •  ---(संगणकों के हिन्दीकरण से सम्बन्धित बंगलोर निवासी आलोक का चिट्ठा)
  • हिन्दी का प्रथम चिट्ठा-संकलक—चिट्ठाविश्व (सन् २००४ के आरम्भ में बनाया गया था)
  • हिन्दी का पहला समान्तर कोश बनाने का श्रेय -- अरविन्द कुमार व उनकी पत्नी कुसुम
  • हिन्दी साहित्य का प्रथम राष्ट्रगीत के रचयिता -- पं. गिरिधर शर्मा ’नवरत्न‘
  • हिंदी का प्रथम अर्थशास्त्रीय ग्रंथ -- "संपत्तिशास्त्र" (महावीर प्रसाद द्विवेदी)
  • हिन्दी की प्रथम वैज्ञानिक पत्रिका -- विज्ञान
  • सबसे पहली टाइप-आधारित देवनागरी प्रिंटिंग : 1796 में गिलक्रिस्त---
  • --- (John Borthwick Gilchrist) की Grammar of the Hindoostanee Language, Calcutta ; Dick Plukker
  • खड़ीबोली के गद्य की प्रथम पुस्तक : लल्लू लाल जी की प्रेम सागर (हिन्दी में भागवत का दशम् स्कन्ध) ; --
  • ---हिन्दी गद्य साहित्य का सूत्रपात करनेवाले चार महानुभाव कहे जाते हैं- मुंशी सदासुख लाल, इंशा अल्ला खाँ, लल्लू लाल --
  • --और सदल मिश्र। ये चारों सं. 1860 के आसपास वर्तमान थे।
  • हिन्दी की प्रथम विज्ञान-विषयक पुस्तक : महेन्द्र भट्टाचार्य द्वारा सन् 1873 में रचित पदार्थ विज्ञान
  • एशिया का जागरण विषय पर हिन्दी कविता - सन् 1901 में राधाकृष्ण मित्र ने हिन्दी में एशिया के जागरण पर एक कविता--
  •  --लिखी थी। शायद वह किसी भी भाषा में 'एशिया के जागरण' की कल्पना पर पहली कविता है।

Unknown

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation.

0 comments:

Post a Comment

 

Copyright @ 2015