Study For All Competitive Exam

Saturday, September 30, 2017

100 वाणिज्य प्रश्नोत्तरी - वाणिज्य सामान्य ज्ञान

                           

guptasaurabh9217.blogspot.in/ के द्यारा यहां वाणिज्य सामान्य ज्ञान (Commerce GK Questions) के 100 सवालों को वाणिज्य प्रश्नोत्तरी सेट के रूप मेें दिया जा रहा है। इसमें वाणिज्य सामान्य ज्ञान के सभी प्रश्नों को शामिल किया गया है। हिंदी में वाणिज्य के वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए सभी परीक्षाओं में समान रूप से बहुउपयोगी साबित होगें।

1. किसने ‘अपवादों द्वारा प्रबन्ध’ की तकनीक को विकसित किया?
(A) जोसेफ एल. मैसी (B) लेस्टर आर. बिटेल (C) एल. एफ. उर्विक (D) पीटर एफ. ड्रफर
Answer: लेस्टर आर. बिटेल 

2. नई औद्योगिक नीति की घोषणा किस वर्ष की गई थी?
(A) 1997 (B) 1951 (C) 1991 (D) 1998
  Answer: 1991 

3. कर्मचारियों की विकास सम्भाव्यता की पहचान किसके जरिए की जाती है?
(A) कार्य संवर्धन (B) कार्य मूल्यांकन (C) कार्य मूल्यांकन केन्द्र (D) पदस्थिति का विवरण
  Answer: कार्य मूल्यांकन 

4. मशीन को खरीद के स्थान से स्थापति करने के स्थान तक लाने के लिए, बीमा खर्च को क्या कहते है?
(A) पूंजी खर्च (B) आगम खर्च (C) स्थगित आगम खर्च (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
   Answer: पूंजी खर्च 

5. कौन-सी पद्धति मुद्रा का समय मूल्य पर विचार नहीं करती?
(A) शुद्ध वर्तमान मूल्य (B) आंतरिक प्रत्याय दर (C) औसत प्रत्याय दर (D) लाभ सूचकांक
 Answer: औसत प्रत्याय दर 

6. प्रतियोगी की योजना को मद्देनजर रखते हुए बनाई योजना क्या कहलाती है?
(A) नीति (B) क्रियाविधि (C) व्यूह रचना (D) गुप्त योजना
 Answer: व्यूह रचना 

7. ‘विपणन मिश्रण’ अभिव्यक्ति का सृजन किसने किया?
(A) हेनरी फेयोल (B) जेम्स कूलीटन (C) पीटर ड्रकर (D) अब्राहम मास्लो
  Answer: जेम्स कूलीटन 

8. प्रबन्धन में मानव सम्बन्ध दृष्टिकोण किस विचारक से सम्बन्धित है?
(A) अब्राहम मास्लो (B) पीटर एफ. ड्रकर (C) एल्टोन मायो (D) हैजरबर्ग
  Answer: पीटर एफ. ड्रकर 

9. भारत में व्यापारिक बैंकों को चालू करने के लिए लाइसेंस कौन देता है?
(A) भारत सरकार (B) वित्त मन्त्रालय (C) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया (D) बैंकिंग कम्पनी विनियम अधिनियम, 1992
  Answer: रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया 

10. राज्य अथवा केन्द्र के अधीन प्रतिष्ठान को क्या कहते है?
(A) प्राइवेट/निजी क्षेत्र (B) सार्वजनिक क्षेत्र (C) संयुक्त क्षेत्र (D) सहकारी क्षेत्र
  Answer: सार्वजनिक क्षेत्र 

11. कार्य का नाम, कार्य स्थल, सारांश, कार्यों, उपयोग में लाई गई सामग्रियों, कार्य दशाओं, आदि मदों को अंतर्विष्ट करने वाले विवरण को क्या कहा जाता है?
(A) कार्य विनिर्देंशन (B) कार्य मूल्यांकन (C) कार्य विवरण (D) कार्य विश्लेषण
  Answer: कार्य विवरण 

12. साखपत्र, गारंटी, वायदा संविदा, आदि किसके अन्तर्गत आते हैं?
(A) बैंक की देयताओं (B) बैंक की आस्तियों (C) बैंक की विदेश विनिमय मदों (D) बैंक की तुलनपत्र से हटकर अन्य मदें  
  Answer: बैंक की तुलनपत्र से हटकर अन्य मदें 

13. जब किसी व्यवसाय को क्रय किया जाता है तो लिए गए दायित्वों को घटाने के बाद बची कुल सम्पत्तियों के मूल्य से अधिक भुगतान राशि को क्या कहा जाता है?
(A) अंश अधिमूल्य (B) ख्याति (C) विनियोजित पूंजी (D) कार्यशील पूंजी
  Answer: ख्याति 

14. मैट्रिक्स संगठन संरचना निश्चित रूप से किस सिद्धान्त का अतिक्रमण है?
(A) आदेश की एकता (B) स्केलर चेन (C) दिशा की एकता (D) श्रम-विभाजन
  Answer: आदेश की एकता 

15. ‘भविष्य की हानियों के लिए पर्याप्त प्रावधान रखें लेकिन भविष्य के लाभों का पूर्वानुमान न करें।’ यह कथन किस अवधारणा पर आधारित है?
(A) मिलान (B) उद्देश्यात्मक (C) रूढ़िवादिता (D) भौतिकता
  Answer: रूढ़िवादिता 

16. एक फर्म के विघटन होने पर भागीदारों द्वारा लाभ अथवा हानि का बंटवारा किस अनुपात में होता है?
(A) बराबर (B) उनके पूंजी संतुलन के अनुपात में
(C) लाभ बांटने के अनुपात में (D) गार्नर बनाम मरे वाद में बताए गए अनुपात में
  Answer: गार्नर बनाम मरे वाद में बताए गए अनुपात में 

17. ‘किसी फर्म के चालू वर्ष के वित्तीय विवरण पत्रों का उसी फर्म के पिछले वर्षों के निष्पादन से तुलना’ को क्या कहा जाता है?
(A) प्रवृत्ति विश्लेषण (B) क्षैतिक विश्लेषण (C) अन्तरा-फर्म तुलना (D) उपयुक्त सभी
  Answer: उपयुक्त सभी 

18. विस्तृत किस्म की वस्तुओं का उत्पादन व विक्रय करने वाली फर्में सामान्यतः क्या अपनाती हैं?
(A) लागत धन मूल्यन (B) सीमान्त मूल्यन (C) मंथन मूल्यन (D) उत्पाद श्रेणी मूल्यन
   Answer: उत्पाद श्रेणी मूल्यन 

19. भारत सरकार ने पहली बार किस वर्ष में निर्यात-आयात नीति की घोषणा की?
(A) 1977 (B) 1985 (C) 1988 (D) 1990
  Answer: 1985 

20. विज्ञापन पर किया गया खर्च जिसका प्रभाव आगामी 3.4 वर्ष तक सम्भावित है, क्या कहलाएगा?
(A) पूंजीगत व्यय (B) आयगत व्यय (C) विलम्बित आयगत व्यय (D) विलम्बित पूंजीगत व्यय
   Answer: विलम्बित आयगत व्यय 

21. फर्म के पूँजीगत ढाँचे का विश्लेषण करने का सर्वाधिक सर्वसामान्य उपागम क्या है?
(A) अनुपात विश्लेषण (B) नकद प्रवाह विश्लेषण (C) तुलनात्मक विश्लेषण (D) उत्तोलन विश्लेषण
   Answer: नकद प्रवाह विश्लेषण 

22. निक्षेपागारों और न्यूनतम फड्स का प्रत्यक्ष निरीक्षण कौन करता है?
(A) एन.बी.एफ.सी. (B) आर.बी.आई (C) सेबी (D) उपयुक्त सभी
  Answer: सेबी 

23. दीर्धकालीन ऋण को कौन-सा बाजार कहते है?
(A) मनी मार्केट (B) कैपिटल मार्केट (C) बांड मार्केट (D) इनमें से कोई नहीं
   Answer: कैपिटल मार्केट 

24. प्रबन्ध के सिद्धान्त के जन्मदाता कौन है?
(A) फ्लोमिंग (B) वैवनार्ड (C) एफ. डब्लू. टेलर (D) हेनरी फेयोल
  Answer: हेनरी फेयोल 

25. भारतीय लेखांकन मानक परिषद का स्थापना किस वर्ष में हुई?
(A) 1970 (B) 1972 (C) 1973 (D) 1977
   Answer: 1977 

26. यदि क्रय प्रतिफल की गणना किए गए विभिन्न भुगतानों के योग द्वारा की जाती है, तो इस विधि को क्या कहते है?
(A) एक मुश्त विधि (B) शुद्ध मूल्य विधि (C) शुद्ध भुगतान विधि (D) अंश मूल्य विधि
   Answer: शुद्ध मूल्य विधि 

27. एक चर जैसे कि क्रिया जिसके द्वारा निर्धारित समय में लागत होती है उसे क्या कहते है?
(A) लागत चालक (B) लागत व्यवहार (C) लागत केन्द्र (D) इनमें से कोई नहीं
  Answer: लागत चालक 

28. भारत सरकार ने संसद में ‘प्रबन्ध में कर्मचारियों की भागीदारी’ का बिल कब प्रेषित किया था?
(A) 1983 (B) 1988 (C) 1990 (D) 1981
  Answer: 1990

29. लाभ-हानि खाते में प्रभाहित हृास की राशि प्रति वर्ष किस पद्धति में बदलती रहती है?
(A) स्थायी किश्त पद्धति में (B) वार्षिकी पद्धति में (C) क्रमागत हृास पद्धति में (D) बीमा पॉलिसी पद्धति में   Answer: क्रमागत हृास पद्धति में 

30. यदि समंकों का वर्गीकरण केवल वर्णनात्मक विशेषाएं जिसे मापा नहीं जा सकता है, के आधार पर किया जाता है, तो उसे क्या कहते है?
(A) भौगोलिक वर्गीकरण (B) कालक्रमात्मक वर्गीकरण (C) गुणात्मक वर्गीकरण (D) मात्रात्मक वर्गीकरण  Answer: गुणात्मक वर्गीकरण

31. किसने औद्योगिक संबंधों की प्रणाली उपागम का प्रतिपादन किया है?
(A) बिट्राइस वेब (B) जॉन डलप (C) एरिक ट्रिस्ट (D) हेनरी फेयोल
 Answer: जॉन डलप 

32. सघन प्रौद्योगिकी हस्तान्तरण की प्रक्रिया को किस नाम से जाना जाता है?
(A) लाइसेन्सिंग अनुबन्ध (B) प्रौद्योगिकी हस्तान्तरण (C) ‘टर्नकी’ अनुबन्ध (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं  Answer: टर्नकी अनुबन्ध

33. शोध, जो क्षेत्र विशेष में ज्ञान की वृद्धि को प्रस्तुत करता है, क्या कहलाता है?
(A) व्यावहारिक शोध (B) गुणात्मक शोध (C) परिमाणात्मक शोध (D) मूल शोध
  Answer: व्यावहारिक शोध 

34. लाभाश पूंजीकरण मॉडल किसके द्वारा विकसित किया गया था?
(A) एजरा सोलोमान (B) मिराॅन जे. गार्डन (C) जेम्स ई. वाल्टर (D) मर्टान एच. मिलर
  Answer: मिराॅन जे. गार्डन 

35. संगठन का परंपरागत सिद्धांत एक संगठन को क्या मानता है?
(A) खुली व्यवस्था (B) बंद व्यवस्था (C) तकनीकी व्यवस्था (D) समष्टी व्यवस्था
  Answer: बंद व्यवस्था 

36. जब उपभोक्ता उन उत्पादकों का पक्ष लेते हैं जिनमें गुणवत्ता, निष्पादन अथवा नवाचारी तत्व होते हैं, तब उसे क्या कहते हैं?
(A) उत्पादन अवधारणा (B) उत्पाद अवधारणा (C) बिक्री अवधारणा (D) विपणन अवधारणा
 Answer: उत्पाद अवधारणा 

37. लागत एवं प्रबन्धन लेखाकरण के ग्राहक कौन है?
(A) प्रबन्धक (B) लेनदार (C) देनदार (D) उपभोक्ता
  Answer: प्रबन्धक 

38. उत्पाद जीवन-चक्र की किस अवस्था में कीमत सम्बन्धी निर्णय सर्वाधिक जटिल होते हैं?
(A) आरम्भिक (B) वृद्धि (C) परिपक्वता (D) गिरावट
  Answer: परिपक्वता 

39. जब एक वस्तु बहुउद्देश्य में प्रयुक्त होती है तो ऐसी मांग को जाना जाता है?
(A) संयुक्त मांग (B) सामूहिक मांग (C) प्रत्यक्ष मांग (D) स्वायत्त मांग
  Answer: सामूहिक मांग 

40. उपभोक्ता व्यवहार सम्बन्धी हावर्ड-सुइथ मॉडल को अन्य किस लोक प्रसिद्ध नाम से जाना जाता है?
(A) मशीन मॉडल (B) मानव मॉडल (C) विपणन मॉडल (D) क्रय मॉडल
  Answer: मशीन मॉडल 

41. किसी कम्पनी की पूंजी का घटाना क्या कहलाता है?
(A) आन्तरिक पुननिर्माण (B) बाह्य पुनर्निर्माण (C) समेकन (D) इनमें से कोई नहीं
  Answer: आन्तरिक पुननिर्माण 

42. एक फर्म जो कि बड़ी संख्या में उत्पाद बना रही है, तो वह कौन-सी मूल्य निर्धारण रणनीति अपनाएगी?
(A) लागतोपरि कीमत-निर्धारण (B) विभेदक कीमत-निर्धारण (C) उत्पादानुसार कीमत-निर्धारण (D) कीमत नेतृत्व
  Answer: उत्पादानुसार कीमत-निर्धारण 

43. प्रकट वरीयता का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया है?
(A) ए. मार्शल (B) पी. एफ. ड्रकर (C) पॉल सैम्युलसन (D) जे. आर. हिक्स
   Answer: पॉल सैम्युलसन 

44. एक पूर्ण प्रतियोगी बाजार अल्प काल में संतुलन की अवस्था में कब होगा?
(A) MC=AC (B) MC=MR (C) MC=शून्य (D) इनमें से कोई नहीं
  Answer: MC=MR 

45. बजट की वह अवधारणा जिसमें स्तरों को आधार से कम करना पड़ता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) लचकदार बजट (B) कुल बजट (C) मास्टर बजट (D) जीरो-बेस बजट (शून्य आधारित बजट)
   Answer: मास्टर बजट 

46. ऋण-पत्रों के भुगतान पर दिया जाने वाला प्रीमियर क्या होता है?
(A) व्यक्तिगत खाता (B) वास्तविक खाता (C) नाममात्र खाता (D) इनमें से कोई नहीं
   Answer: व्यक्तिगत खाता 

47. वह विपणन कार्य जिसमें लोचपूर्ण मूल्य निर्धारण, संवर्धन तथा अन्य प्रोत्साहनों के माध्यम से मांग के समय प्रतिमान को परिवर्तित किया जाता है, को क्या कहते है?
(A) विविपणन (B) तुल्य विपणन (C) लोचशील विपणन (D) गोरिल्ला विपणन
  Answer: तुल्य विपणन 

48. ऋण वित्तपोषण किसके कारण वित्त का एक सस्ता स्त्रोत है?
(A) धन का समय मूल्य (B) ब्याज दर (C) ब्याज की कर कटौती क्षमता (D) लाभांश उधारदाता को देय नहीं है  Answer: ब्याज की कर कटौती क्षमता

49. लेखा वर्ष की समाप्ति से कितनी अवधि के अंदर बोनस का भुगतान अवश्य किया जाना चाहिए, बशर्ते कि बोनस के भुगतान के संबंध में कोई विवाद न हो?
(A) दो माह (B) छह माह (C) आठ माह (D) दस माह
 Answer: आठ माह 

50. किसने मजदूरी अधिशेष मूल्य सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है?
(A) डेविड रिकार्डो (B) कार्ल माक्र्स (C) एडम स्मिथ (D) एफ. ए. वाॅकर
  Answer: कार्ल माक्र्स 

51. फुटकर विक्रय से सम्बन्धित अवधारणा जो नूतन फुटकर विक्रेताओं के उद्भव की व्याख्या करती है, कौन-सी प्राक्कल्पना कहलाती है?
(A) उत्पाद जीवन चक्र (B) चुनिन्दा सेवाएं (C) फुटकर जीवन चक्र (D) फुटकर व्यापार का पहिया (या चक्र)  Answer: फुटकर व्यापार का पहिया (या चक्र) 

52. मजदूर संघ अधिनियम, 1926 के अन्तर्गत, मजदूर संघ का पंजीकरण कराने के लिये सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितनी होनी चाहिए?
(A) 5 (B) 7 (C) 9 (D) 11
  Answer: 7

53. ‘पूंजी ढांचा’ शब्द का क्या आशय है?
(A) अंश पूंजी+संचय़+दीर्धकालीन ऋण (B) अंश पूंजी+दीर्धकालीन एवं अल्पकालीन ऋण
(C) अंश पूंजी+दीर्धकालीन ऋण (D) समता तथा अधिमान अंश पूंजी
   Answer: अंश पूंजी+संचय़+दीर्धकालीन ऋण 

54. ‘कम्पनी के मूल्य निर्धारण में लाभांश प्रासंगिक नहीं है।’ यह किसका मत है?
(A) जे. ई. वाल्टर (B) इजरा सोलोमन (C) मोदीग्लियानी व मिलर (D) एम. जे. गोर्डन
  Answer: मोदीग्लियानी व मिलर

55. मिश्रित अर्थव्यवस्था किस स्वरूप से बनती है?
(A) सार्वजनिक क्षेत्र (B) निजी क्षेत्र (C) सहकारी क्षेत्र (D) इनमें से कोई नहीं
 Answer: सार्वजनिक क्षेत्र 

56. भारत का प्रथम कौन-सा वित्तीय संस्थान स्थापित किय गया?
(A) आई.डी.बी.आई. (B) आई.सी.आई.सी.आई. (C) आई.आर.बी.आई. (D) आई.एफ.सी.आई.
  Answer: आई.एफ.सी.आई. 

57. विपणन के डी.ए.जी.एम.ए.आर. उपागम का प्रयोग किसे मापने में किया जाता है?
(A) लोक सम्पर्क (B) विज्ञापन का परिणाम (C) विक्रय परिमाण (D) उपभोक्ता तुष्टि
  Answer: उपभोक्ता तुष्टि 

58. कोषों के समस्त साधनों से पूंजी की लागत को क्या कहा जाता है?
(A) विशिष्ट लागत (B) सामूहिक लागत (C) निहित लागत (D) सामान्य औसत लागत
  Answer: विशिष्ट लागत 

59. प्रथम इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर प्रणाली का विकास कब हुआ?
(A) 1920 (B) 1930 (C) 1935 (D) 1940
 Answer: 1940 

60. भारत की पंचवर्षीय योजना का मसौदा किसके द्वारा अनुमोदित किया जाता है?
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद् (B) नीति आयोग (C) मन्त्रिमण्डल समिति (D) भारत का राष्ट्रपति
  Answer: नीति आयोग 

61. जब एक कम्पनी दूसरी का अधिग्रहण करती है एवं स्पष्टतः एक नई स्वामित्व वाली बन जाती है, इस कार्य को क्या कहा जाता है?
(A) विलयन (B) अभिग्रहण (C) कूटनीतिक सन्धि-संधान (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Answer: अभिग्रहण 

62. संगठनात्मक उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु बनायी गयी व्यावसायिक योजनाओं को क्या कहते है?
(A) मानव संसाधन नियोजन (B) मानव संसाधन पूर्वानुमान (C) कूटनीतिक योजना (D) निगमीय विकास योजना
Answer: कूटनीतिक योजना 

63. ‘उपभोक्ता बचत’ के सिद्धान्त का सूत्रपात और विकास किसने किया था?
(A) ई. ए. जी. राॅबिन्सन (B) जे. एम. कीन्स (C) लायनल रोबिन्स (D) एल्फ्रेड मार्शल
 Answer: एल्फ्रेड मार्शल 

64. कोई संगठन जिस सीमा तक अपने लागत ढांचे में स्थायी लागत का प्रयोग करता है, उसे क्या कहते है?
(A) सम्पूर्ण उत्तोलक (B) स्थिर उत्तोलक (C) वित्तीय उत्तोलक (D) चालक उत्तोलक
  Answer: स्थिर उत्तोलक 

65. उपार्जन का भाग जो अंशधारियों में लाभांश के रूप में वितरित किया जाता है, उसे क्या कहा जाता है?
(A) स्वामित्व अनुपात (B)उपार्जन-अर्जुन अनुपात (C) भुगतान (पे-आउट) अनुपात (D) प्रातिधारण अनुपात  Answer: भुगतान (पे-आउट)

66. स्थाई सम्पत्ति को क्रय करने हेतु लिए गए ऋण पर ब्याज है-
(A) आयगत व्यय (B) पूंजीगत व्यय (C) स्थगित आयगत व्यय (D) पूंजी-हानि
  Answer: पूंजीगत व्यय 

67. किसी व्यक्ति का किसी वस्तु के बारे में विवरणात्मक विचार क्या कहलाता है?
(A) विश्वास (B) सीख (C) दृष्टिकोण (D) अवधारणा
  Answer: विश्वास 

68. किसी कंपनी में निदेशक बनने के लिए एक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से क्या प्राप्त करना चाहिए?
(A) कारोबार लाइसेंस (B) निदेशक का लाइसेंस (C) टिन (टी.आई.एन.) (D) डिन (डी.आई.एन.)
  Answer: डिन (डी.आई.एन.)

69. यह विचार कि प्रबन्धक अपनी आयोग्यताओं के स्तर तक पदोन्नत होने लगता है क्या कहलाता है?
(A) तरक्की का सिद्धान्त (B) पॉल सिद्धान्त (C) पीटर सिद्धान्त (D) कार्य डिजायन सिद्धान्त
  Answer: पीटर सिद्धान्त 

70. क्योटो प्रोटोकॉल किससे सम्बन्धित है?
(A) पूँजी निर्माण (B) वैश्वीकरण (C) पर्यावरण संरक्षण (D) बेरोजगारी कम करना
  Answer: पर्यावरण संरक्षण 

71. विश्व का पहला इलेक्ट्राॅनिक शेयर बाजार कौन-सा है?
(A) कॉस्पी (B) निक्की (C) नास्दाक (D) डाउ जॉन्स
  Answer: नास्दाक 

72. मानव विकास सूचकांक (एच.डी.आई) किस संस्था ने शुरू किया?
(A) यू.एन.डी.पी. (B) यूनिसैफ (C) आई.एम.एफ. (D) विश्व बैंक
  Answer: यू.एन.डी.पी. 

73. किस बाजार में कीमत भेद नीति लाभ बढ़ाने में सहायक होती है?
(A) पूर्ण स्पर्धात्मक बाजार (B) मोनोपोलिस्टिक स्पर्धा (C) एकल बाजार (D) अल्पाधिकार बाजार
   Answer: पूर्ण स्पर्धात्मक बाजार 

74. नाबार्ड (NABARD) किस की सिफारिश पर बनाई गई है?
(A) तलवार कमेटी (B) टण्डन कमेटी (C) क्राफी कार्ड (D) जेम्स राज कमेटी
 Answer: तलवार कमेटी 

75. प्रतिबंधात्मक व्यापार प्रथाओं को सरकार किस अधिनियम के द्वारा रोकती अथवा नियन्त्रित करती है?
(A) फेमा (एफ.इ.एम.ए.)-1999 (B) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986
(C) औद्योगिक नीति अधिनियम, 1991 (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
  Answer: औद्योगिक नीति अधिनियम, 1991 

76. गुणवत्ता दायरे की अवधारणा किसने प्रतिपादित की है?
(A) कारो शिकावा (B) मंचु (C) जापानी वैज्ञानिक एवं अभियंता संघ (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  Answer: कारो शिकावा 

77. भारत में सुरक्षित मुद्रा निधि का अभिरक्षक कौन है?
(A) एस. बी. आई. (B) एस. आई. डी. बी. आई. (C) नाबार्ड (एन.ए.बी.ए.आर.डी.) (D) आर. बी. आई.
  Answer: आर. बी. आई. 

78. किसी कॉमर्शियल बैंक को अपनी कुल जमा राशियों का जो भाग नकदी के रूप में आर.बी.आई. के पास रखना पड़ता है, उसे क्या कहते है?
(A) सी. आर. आर. (B) एस. एल. आर. (C) बैंक दर (D) रैपो रेट
  Answer: सी. आर. आर. 

79. लघु स्तरीय उद्योगों का विचार पहली बार किसके द्वारा लाया गया?
(A) औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1978 (B) औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956
(C) औद्योगिक नीति प्रपत्र, 1977 (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
   Answer: औद्योगिक नीति प्रपत्र, 1977

80. साक्षात्कार लेने की सर्वश्रेष्ठ प्रणाली ‘सात बिन्दु योजना’ का प्रतिपादन किसने किया?
(A) मिल्टन एल. ब्लूम (B) एफ. ई. बर्ट (C) प्रो. ए. रोजर (D) फिलिप्पो
  Answer: प्रो. ए. रोजर 

81. आदेश की एकता के सिद्धान्त का सर्वप्रथम प्रतिपादन किसने किया?
(A) एफ. डब्ल्यू. टेलर (B) एल्टन मायो (C) पीटर एफ. ड्रकर (D) हेनरी फेयोल
  Answer: हेनरी फेयोल 

82. संगठन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए बनाई गई व्यावसायिक योजना को क्या कहते है?
(A) मानव संसाधन नियोजन (B) मानव संसाधन पूर्वानुमान (C) रणनीतिक योजना (D) निगम विकास    योजना
 Answer: रणनीतिक योजना

83. अल्पाधिकार का बलित (Kinked) मांग वक्र मॉडल किसके द्वारा विकसित किया गया था?
(A) अगस्टिन कोरनॉट (B) स्टेकलबर्ग (C) एजवर्थ (D) स्वीजी
  Answer: स्वीजी 

84. किसी नए क्रम में आंकड़े को सुव्यवस्थित करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A) आंकड़े में हेर-फेर (B) आंकड़े को मानकीकरण
(C) आंकड़े का अनुक्रमण (D) मानकीकृत आगम
  Answer: आंकड़े में हेर-फेर 

85. निश्चितता समकक्ष उपागम में जोखिम समायोजित नकद प्रवाह को किस पर बट्टा दिया जाता है?
(A) प्रतिफल की लेखांकन दर (B) प्रतिफल की आंतरिक दर (C) बाधा दर (D) जोखिम मुक्त दर
  Answer: जोखिम मुक्त दर 

86. वह पट्टा जिसमें तीसरा पक्ष (ऋणदाता) शामिल होता है, क्या कहलाता है?
(A) प्रत्यक्ष पट्टा (B) बिक्री एवं पट्टा-वापसी (C) लीवरेज्ड पट्टा (D) विपरीत पट्टा
  Answer: लीवरेज्ड पट्टा 

87. उत्पाद के समस्त वास्तविक तथा संभावित क्रेताओं के समुच्चय को क्या जाना जाता है?
(A) ग्राहक समूह (B) उद्योग (C) बाजार (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
 Answer: बाजार 

88. उपभोक्ता के व्यवहार पर सबसे व्यापक एवं गहन प्रभाव डालने वाला घटक कौन-सा है?
(A) संस्कृति (B) उप-संस्कृति (C) सामाजिक वर्ग (D) आय
  Answer: संस्कृति 

89. विपणन में ब्लैक बॉक्स का क्या सम्बन्ध है?
(A) विपणन नियोजन से (B) विपणन मिश्र से (C) विपणन नियंत्रण से (D) उपभोक्ता व्यवहार से
  Answer: उपभोक्ता व्यवहार से 

90. जब आर.बी.आई. व्यापारिक बैंकों को ऋण देता है और उस पर ब्याज वसूल करता है तो उसे क्या कहते है?
(A) रेपो रेट (B) रिवर्स रेपो रेट (C) स्वीप स्टैक रेट, बेसिक रेट (D) बैंक रेट
  Answer: रेपो रेट 

91. किसी संगठन के प्रबन्धन में श्रमिकों की भागीदारी कैसी होती है?
(A) स्वैच्छिक (B) सांस्थानिक (C) प्रजातान्त्रिक (D) उपरोक्त सभी
 Answer: प्रजातान्त्रिक 

92. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के कम्परेटिव कॉस्ट थियरी को किसने विकसित किया?
(A) डेविड रिकार्डो (B) हेबर्लर (C) एडम स्मिथ (D) अल्फ्रेड मार्शल
  Answer: डेविड रिकार्डो 

93. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का कारक बन्दोबस्ती का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया है?
(A) डेविड रिकार्डो (B) बर्टिल ओहलिन (C) जे. एस. मिल (D) सी. पी. किण्डलबर्गर
  Answer: बर्टिल ओहलिन 

94. औद्योगिक क्रान्ति किस देश में सर्वप्रथम हुई?
(A) फ्रांस (B) जर्मनी (C) इंग्लैण्ड (D) अमेरिका
  Answer: इंग्लैण्ड 

95. विदेशी विनियम प्रबन्धन अधिनियम (फेमा-एफ. ई. एम. ए.) किस वर्ष लागू हुआ?
(A) 1996 (B) 1997 (C) 1998 (D) 1999
 Answer: 1999 

96. सेज (विशेष आर्थिक क्षेत्र) नीति का भारत में अभिप्रेरण किस देश के अनुभव से हुआ?
(A) जापान (B) चीन (C) अमेरिका (D) जर्मनी
  Answer: चीन

97. भुगतान सन्तुलन खातों में सभी आयातित एवं निर्यातित वस्तुओं को दिखाया जाता है-
(A) पूंजी खातों में (B) दृश्य खातों में (C) अदृश्य खातों में (D) व्यापारिक खातों में
  Answer: दृश्य खातों में 

98. व्यवसाय और उद्योग पर लगाए गए प्रतिबन्धों और नियन्त्रणों को कम करने से क्या आशय है?
(A) उदारीकरण (B) निजीकरण (C) वैश्यीकरण (D) इनमें से कोई नहीं
 Answer: उदारीकरण 

99. एक उत्पाद को उच्च प्रवेश-मूल्य के साथ बाजार में उतारने की रणनीति को क्या कहते है?
(A) भेदीय रणनीति (B) मलाई उतारने वाली रणनीति (C) खींचने की रणनीति (D) धकेलने की रणनीति Answer: मलाई उतारने वाली रणनीति 

100. मध्यस्थों को उन्मूलन और लगानदारी सुधार दोनों किसका भाग है?
(A) भारत में आद्योगिक सुधार (B) भारत में ब्राह्य क्षेत्रीय सुधार (C) भारत में भूमि सूधार (D) भारत में बैंकिंग सुधार
 Answer: भारत में भूमि सूधार 

Unknown

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation.

16 comments:

 

Copyright @ 2015