Study For All Competitive Exam

Friday, October 6, 2017

Commerce GK In Hindi Questions Answers

1. फर्म के पूँजीगत ढाँचे का विश्लेषण करने का सर्वाधिक सर्वसामान्य उपागम क्या है?
(A) अनुपात विश्लेषण (B) नकद प्रवाह विश्लेषण (C) तुलनात्मक विश्लेषण (D) उत्तोलन विश्लेषण See Answer:

2. निक्षेपागारों और न्यूनतम फड्स का प्रत्यक्ष निरीक्षण कौन करता है?
(A) एन.बी.एफ.सी. (B) आर.बी.आई (C) सेबी (D) उपयुक्त सभी Answer: सेबी

3. दीर्धकालीन ऋण को कौन-सा बाजार कहते है?
(A) मनी मार्केट (B) कैपिटल मार्केट (C) बांड मार्केट (D) इनमें से कोई नहीं Answer: कैपिटल मार्केट

4. प्रबन्ध के सिद्धान्त के जन्मदाता कौन है?
(A) फ्लोमिंग (B) वैवनार्ड (C) एफ. डब्लू. टेलर (D) हेनरी फेयोल Answer: हेनरी फेयोल

5. भारतीय लेखांकन मानक परिषद का स्थापना किस वर्ष में हुई?
(A) 1970 (B) 1972 (C) 1973 (D) 1977 Answer: 1977

6. यदि क्रय प्रतिफल की गणना किए गए विभिन्न भुगतानों के योग द्वारा की जाती है, तो इस विधि को क्या कहते है?
(A) एक मुश्त विधि (B) शुद्ध मूल्य विधि (C) शुद्ध भुगतान विधि (D) अंश मूल्य विधि Answer: शुद्ध मूल्य विधि

7. एक चर जैसे कि क्रिया जिसके द्वारा निर्धारित समय में लागत होती है उसे क्या कहते है?
(A) लागत चालक (B) लागत व्यवहार (C) लागत केन्द्र (D) इनमें से कोई नहीं Answer: लागत चालक

8. भारत सरकार ने संसद में ‘प्रबन्ध में कर्मचारियों की भागीदारी’ का बिल कब प्रेषित किया था?
(A) 1983 (B) 1988 (C) 1990 (D) 1981 Answer: 1990

9. लाभ-हानि खाते में प्रभाहित हृास की राशि प्रति वर्ष किस पद्धति में बदलती रहती है?
(A) स्थायी किश्त पद्धति में (B) वार्षिकी पद्धति में (C) क्रमागत हृास पद्धति में (D) बीमा पॉलिसी पद्धति में Answer:क्रमागत हृास पद्धति में

10. यदि समंकों का वर्गीकरण केवल वर्णनात्मक विशेषाएं जिसे मापा नहीं जा सकता है, के आधार पर किया जाता है, तो उसे क्या कहते है?
(A) भौगोलिक वर्गीकरण (B) कालक्रमात्मक वर्गीकरण (C) गुणात्मक वर्गीकरण (D) मात्रात्मक वर्गीकरण Answer:गुणात्मक वर्गीकरण

11. किसने ‘अपवादों द्वारा प्रबन्ध’ की तकनीक को विकसित किया?
(A) जोसेफ एल. मैसी (B) लेस्टर आर. बिटेल (C) एल. एफ. उर्विक (D) पीटर एफ. ड्रफर Answer: लेस्टर आर. बिटेल

12. नई औद्योगिक नीति की घोषणा किस वर्ष की गई थी?
(A) 1997 (B) 1951 (C) 1991 (D) 1998 Answer: 1991

13. कर्मचारियों की विकास सम्भाव्यता की पहचान किसके जरिए की जाती है?
(A) कार्य संवर्धन (B) कार्य मूल्यांकन (C) कार्य मूल्यांकन केन्द्र (D) पदस्थिति का विवरण Answer: कार्य मूल्यांकन

14. मशीन को खरीद के स्थान से स्थापति करने के स्थान तक लाने के लिए, बीमा खर्च को क्या कहते है?
(A) पूंजी खर्च (B) आगम खर्च (C) स्थगित आगम खर्च (D) उपरोक्त में से कोई नहीं Answer: पूंजी खर्च

15. कौन-सी पद्धति मुद्रा का समय मूल्य पर विचार नहीं करती?
(A) शुद्ध वर्तमान मूल्य (B) आंतरिक प्रत्याय दर (C) औसत प्रत्याय दर (D) लाभ सूचकांक Answer: औसत प्रत्याय दर

16. प्रतियोगी की योजना को मद्देनजर रखते हुए बनाई योजना क्या कहलाती है?
(A) नीति (B) क्रियाविधि (C) व्यूह रचना (D) गुप्त योजना Answer: व्यूह रचना

17. ‘विपणन मिश्रण’ अभिव्यक्ति का सृजन किसने किया?
(A) हेनरी फेयोल (B) जेम्स कूलीटन (C) पीटर ड्रकर (D) अब्राहम मास्लो Answer: जेम्स कूलीटन

18. प्रबन्धन में मानव सम्बन्ध दृष्टिकोण किस विचारक से सम्बन्धित है?
(A) अब्राहम मास्लो (B) पीटर एफ. ड्रकर (C) एल्टोन मायो (D) हैजरबर्ग Answer: पीटर एफ. ड्रकर

19. भारत में व्यापारिक बैंकों को चालू करने के लिए लाइसेंस कौन देता है?
(A) भारत सरकार (B) वित्त मन्त्रालय (C) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया (D) बैंकिंग कम्पनी विनियम अधिनियम, 1992 Answer: रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

20. राज्य अथवा केन्द्र के अधीन प्रतिष्ठान को क्या कहते है?
(A) प्राइवेट/निजी क्षेत्र (B) सार्वजनिक क्षेत्र (C) संयुक्त क्षेत्र (D) सहकारी क्षेत्र Answer: सार्वजनिक क्षेत्र

21. कार्य का नाम, कार्य स्थल, सारांश, कार्यों, उपयोग में लाई गई सामग्रियों, कार्य दशाओं, आदि मदों को अंतर्विष्ट करने वाले विवरण को क्या कहा जाता है?
(A) कार्य विनिर्देंशन (B) कार्य मूल्यांकन (C) कार्य विवरण (D) कार्य विश्लेषण Answer: कार्य विवरण

22. साखपत्र, गारंटी, वायदा संविदा, आदि किसके अन्तर्गत आते हैं?
(A) बैंक की देयताओं (B) बैंक की आस्तियों (C) बैंक की विदेश विनिमय मदों (D) बैंक की तुलनपत्र से हटकर अन्य मदें Answer: बैंक की तुलनपत्र से हटकर अन्य मदें

23. जब किसी व्यवसाय को क्रय किया जाता है तो लिए गए दायित्वों को घटाने के बाद बची कुल सम्पत्तियों के मूल्य से अधिक भुगतान राशि को क्या कहा जाता है?
(A) अंश अधिमूल्य (B) ख्याति (C) विनियोजित पूंजी (D) कार्यशील पूंजी Answer: ख्याति

24. मैट्रिक्स संगठन संरचना निश्चित रूप से किस सिद्धान्त का अतिक्रमण है?
(A) आदेश की एकता (B) स्केलर चेन (C) दिशा की एकता (D) श्रम-विभाजन Answer: आदेश की एकता

25. ‘भविष्य की हानियों के लिए पर्याप्त प्रावधान रखें लेकिन भविष्य के लाभों का पूर्वानुमान न करें।’ यह कथन किस अवधारणा पर आधारित है?
(A) मिलान (B) उद्देश्यात्मक (C) रूढ़िवादिता (D) भौतिकता Answer: रूढ़िवादिता

26. एक फर्म के विघटन होने पर भागीदारों द्वारा लाभ अथवा हानि का बंटवारा किस अनुपात में होता है?
(A) बराबर (B) उनके पूंजी संतुलन के अनुपात में
(C) लाभ बांटने के अनुपात में (D) गार्नर बनाम मरे वाद में बताए गए अनुपात में Answer: गार्नर बनाम मरे वाद में बताए गए अनुपात में

27. ‘किसी फर्म के चालू वर्ष के वित्तीय विवरण पत्रों का उसी फर्म के पिछले वर्षों के निष्पादन से तुलना’ को क्या कहा जाता है?
(A) प्रवृत्ति विश्लेषण (B) क्षैतिक विश्लेषण (C) अन्तरा-फर्म तुलना (D) उपयुक्त सभी Answer: उपयुक्त सभी

28. विस्तृत किस्म की वस्तुओं का उत्पादन व विक्रय करने वाली फर्में सामान्यतः क्या अपनाती हैं?
(A) लागत धन मूल्यन (B) सीमान्त मूल्यन (C) मंथन मूल्यन (D) उत्पाद श्रेणी मूल्यन Answer: उत्पाद श्रेणी मूल्यन

29. भारत सरकार ने पहली बार किस वर्ष में निर्यात-आयात नीति की घोषणा की?
(A) 1977 (B) 1985 (C) 1988 (D) 1990 Answer: 1985

30. विज्ञापन पर किया गया खर्च जिसका प्रभाव आगामी 3.4 वर्ष तक सम्भावित है, क्या कहलाएगा?
(A) पूंजीगत व्यय (B) आयगत व्यय (C) विलम्बित आयगत व्यय (D) विलम्बित पूंजीगत व्यय Answer: विलम्बित आयगत व्यय

31. किसने औद्योगिक संबंधों की प्रणाली उपागम का प्रतिपादन किया है?
(A) बिट्राइस वेब (B) जॉन डलप (C) एरिक ट्रिस्ट (D) हेनरी फेयोल Answer: जॉन डलप

32. सघन प्रौद्योगिकी हस्तान्तरण की प्रक्रिया को किस नाम से जाना जाता है?
(A) लाइसेन्सिंग अनुबन्ध (B) प्रौद्योगिकी हस्तान्तरण (C) ‘टर्नकी’ अनुबन्ध (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं Answer:टर्नकी अनुबन्ध

33. शोध, जो क्षेत्र विशेष में ज्ञान की वृद्धि को प्रस्तुत करता है, क्या कहलाता है?
(A) व्यावहारिक शोध (B) गुणात्मक शोध (C) परिमाणात्मक शोध (D) मूल शोध Answer: व्यावहारिक शोध

34. लाभाश पूंजीकरण मॉडल किसके द्वारा विकसित किया गया था?
(A) एजरा सोलोमान (B) मिराॅन जे. गार्डन (C) जेम्स ई. वाल्टर (D) मर्टान एच. मिलर Answer: मिराॅन जे. गार्डन

35. संगठन का परंपरागत सिद्धांत एक संगठन को क्या मानता है?
(A) खुली व्यवस्था (B) बंद व्यवस्था (C) तकनीकी व्यवस्था (D) समष्टी व्यवस्था Answer: बंद व्यवस्था

36. जब उपभोक्ता उन उत्पादकों का पक्ष लेते हैं जिनमें गुणवत्ता, निष्पादन अथवा नवाचारी तत्व होते हैं, तब उसे क्या कहते हैं?
(A) उत्पादन अवधारणा (B) उत्पाद अवधारणा (C) बिक्री अवधारणा (D) विपणन अवधारणा Answer: उत्पाद अवधारणा

37. लागत एवं प्रबन्धन लेखाकरण के ग्राहक कौन है?
(A) प्रबन्धक (B) लेनदार (C) देनदार (D) उपभोक्ता Answer: प्रबन्धक

38. उत्पाद जीवन-चक्र की किस अवस्था में कीमत सम्बन्धी निर्णय सर्वाधिक जटिल होते हैं?
(A) आरम्भिक (B) वृद्धि (C) परिपक्वता (D) गिरावट Answer: परिपक्वता

39. जब एक वस्तु बहुउद्देश्य में प्रयुक्त होती है तो ऐसी मांग को जाना जाता है?
(A) संयुक्त मांग (B) सामूहिक मांग (C) प्रत्यक्ष मांग (D) स्वायत्त मांग Answer: सामूहिक मांग

40. उपभोक्ता व्यवहार सम्बन्धी हावर्ड-सुइथ मॉडल को अन्य किस लोक प्रसिद्ध नाम से जाना जाता है?
(A) मशीन मॉडल (B) मानव मॉडल (C) विपणन मॉडल (D) क्रय मॉडल Answer: मशीन मॉडल

41. किसी कम्पनी की पूंजी का घटाना क्या कहलाता है?
(A) आन्तरिक पुननिर्माण (B) बाह्य पुनर्निर्माण (C) समेकन (D) इनमें से कोई नहीं Answer: आन्तरिक पुननिर्माण

42. वह विपणन कार्य जिसमें लोचपूर्ण मूल्य निर्धारण, संवर्धन तथा अन्य प्रोत्साहनों के माध्यम से मांग के समय प्रतिमान को परिवर्तित किया जाता है, को क्या कहते है?
(A) विविपणन (B) तुल्य विपणन (C) लोचशील विपणन (D) गोरिल्ला विपणन Answer: तुल्य विपणन

43. ऋण वित्तपोषण किसके कारण वित्त का एक सस्ता स्त्रोत है?
(A) धन का समय मूल्य (B) ब्याज दर (C) ब्याज की कर कटौती क्षमता (D) लाभांश उधारदाता को देय नहीं है Answer:ब्याज की कर कटौती क्षमता

44. लेखा वर्ष की समाप्ति से कितनी अवधि के अंदर बोनस का भुगतान अवश्य किया जाना चाहिए, बशर्ते कि बोनस के भुगतान के संबंध में कोई विवाद न हो?
(A) दो माह (B) छह माह (C) आठ माह (D) दस माह Answer: आठ माह

45. किसने मजदूरी अधिशेष मूल्य सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है?
(A) डेविड रिकार्डो (B) कार्ल माक्र्स (C) एडम स्मिथ (D) एफ. ए. वाॅकर Answer: कार्ल माक्र्स

46. एक फर्म जो कि बड़ी संख्या में उत्पाद बना रही है, तो वह कौन-सी मूल्य निर्धारण रणनीति अपनाएगी?
(A) लागतोपरि कीमत-निर्धारण (B) विभेदक कीमत-निर्धारण (C) उत्पादानुसार कीमत-निर्धारण (D) कीमत नेतृत्व Answer: उत्पादानुसार कीमत-निर्धारण

47. प्रकट वरीयता का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया है?
(A) ए. मार्शल (B) पी. एफ. ड्रकर (C) पॉल सैम्युलसन (D) जे. आर. हिक्स Answer: पॉल सैम्युलसन

48. एक पूर्ण प्रतियोगी बाजार अल्प काल में संतुलन की अवस्था में कब होगा?
(A) MC=AC (B) MC=MR (C) MC=शून्य (D) इनमें से कोई नहीं Answer: MC=MR

49. बजट की वह अवधारणा जिसमें स्तरों को आधार से कम करना पड़ता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) लचकदार बजट (B) कुल बजट (C) मास्टर बजट (D) जीरो-बेस बजट (शून्य आधारित बजट) Answer: मास्टर बजट

50. ऋण-पत्रों के भुगतान पर दिया जाने वाला प्रीमियर क्या होता है?
(A) व्यक्तिगत खाता (B) वास्तविक खाता (C) नाममात्र खाता (D) इनमें से कोई नहीं Answer: व्यक्तिगत खाता

Unknown

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation.

0 comments:

Post a Comment

 

Copyright @ 2015