Study For All Competitive Exam

Friday, September 22, 2017

Current GK In Hindi



  1. स्कॉटलैंड के साइकलिस्ट मार्क बेमोंट ने अपनी साइकल से जितने दिनों में पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाकर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है-79
  2.  बेलर हेल्थ ग्रुप ने भारत में स्वास्थ्य सेवाओं में मदद करने की घोषणा की, बेलर हेल्थ ग्रुप जिस देश से सम्बंधित है- अमेरिका
  3. जिस राज्य सरकार ने स्थांनीय निकाय चुनाव (नगर पालिका व क्षेत्र पंचायत) लड़ने और सरकारी नौकरी पाने हेतु दो से अधिक बच्चों के माता पिता को पात्रता मानदंड में योग्य करार दिया- असम
  4. श्रीलंका क्रिकेट संघ (एसएलसी) ने जिस पूर्व बल्लेबाज को दो वर्ष की अवधि के लिए क्रिकेट गतिविधियों से प्रतिबंधित किया है- चमारा सिल्वा
  5. वह देश जहां अमेरिकी सेना ने अमेरिका के पहले स्थायी आर्मी बेस का उद्घाटन किया – इज़राइल
  6. वह देश जिसने पिछले कुछ वर्षों में उत्तर कोरिया से संबंध पूरी तरह से समाप्त कर लिया है – बोत्स्वाना
  7. भारत की युवा महिला मुक्केबाजों ने अहमद कॉमर्ट इंटरनेशनल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में जितने पदक जीते हैं- 9
  8. भारत-अमरीकी संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 16 सितम्बर 2017 को जिस शहर में शुरु हो गया है- वाशिंगटन
  9. आवास और शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जिस शहर में नई मेट्रो रेल नीति जारी की है- नई दिल्ली
  10. भारत ने विश्व सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल जितने पदक जीते- 21 पदक
  11. जिस राज्य में शहीद ग्राम विकास योजना का शुभारम्भ किया गया. यह शुभारम्भ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया- झारखंड
  12. जिस देश ने तिब्बत के रास्ते नेपाल सीमा तक जाने वाला एक रणनीतिक हाइवे खोल दिया, इस हाइवे का प्रयोग नागरिक और सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है- चीन
  13. वह राज्य जहां हाल ही में ज्ञान कुंज परियोजना’ शुरू की गई है – गुजरात
  14. वह जाति जिसके मुसलमानों को उनके देश वापिस भेजने के लिए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया – रोहिंग्या
  15. डेलॉयट द्वारा हाल ही में जारी वह रिपोर्ट जिसमें कहा गया है कि भारत एशिया की आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है - वॉयस ऑफ़ एशिया
  16. पाकिस्तान में नवाज शरीफ को पीएम पद के लिए अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई सीट पर नवाज शरीफ की पत्नी ने जीत दर्ज की. उनका नाम है – कुलसुम नवाज
  17. वह तूफ़ान जिसने हाल ही में जापान के कागोशिमा प्रांत में भारी तबाही मचाई – तालीम
  18. नीतीश कुमार को जेडीयू के अध्यक्ष पद से हटाकर उनके स्थान पर इन्हें कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया – छोटू भाई वसावा
  19. वर्ष 1965 के भारत-पाक युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत के एयर मार्शल का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – मार्शल अर्जन सिंह
  20. वह बांध जिसे हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया – सरदार सरोवर बांध
  21. इन्हें हाल ही में पेरू की प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया - मर्सीडीज अराओज
  22. जिस हवाई अड्डे पर सीबीआरएन आपात स्थिति हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) तथा परमाणु औषधि और संबंद्ध विज्ञान संस्थान (आईएमएएस) के सहयोग से चलाया जा रहा है- चेन्नई
  23. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर विभिन्न राज्यों में लोगों ने स्वच्छता हेतु श्रमदान किया, इस दिवस नाम दिया गया- सेवा दिवस
  24. फिल्मकार एस.एस. राजामौली को वर्ष 2017 हेतु प्रतिष्ठित अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार राजमौली को निम्न में से जिसने प्रदान किया- उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू
  25. भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी जिन्होंने नोज़ोमी ओकुहारा को हराकर कोरिया ओपन सुपर सीरीज़ ख़िताब जीता - पी वी सिंधु
  26. न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व करने हेतु केंद्र सरकार ने जिस मंत्री को भेजा है- सुषमा स्वराज
  27. वर्ष 2002 में गुजरात में हुए नरोदा पाटिया दंगा मामले में माया कोडनानी की ओर से जिस राज्य सभा सांसद ने न्यायलय पहुँचकर गवाही दी- अमित शाह
  28. मुख्यमंत्री योगी समेत जितने मंत्रियों ने विधानपरिषद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की- पांच
  29. सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारत में अपनी मोबाइल भुगतान सेवा का शुभारम्भ किया, उसका नाम है- तेज
  30. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वाई सी मोदी की एनआईए में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में नियुक्ति को स्वीकृति दी, वाई सी मोदी जिसका स्थान ग्रहण करेंगे- शरद कुंन्नर

Unknown

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation.

0 comments:

Post a Comment

 

Copyright @ 2015